एनडीएमसी ने आठ प्रमुख स्थानों पर 10 हजार प्रतिभागियों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ( एनडीएमसी) ने शनिवार को एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और सात योग संस्थानों के समन्वय में आठ प्रमुख स्थानों पर लगभग 10 हजार प्रतिभागियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल और आयुष मंत्रालय के सचिव, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के स्वयंसेवकों के साथ नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एनडीएमसी द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया।
जे पी नड्डा ने संपूर्ण योग कार्यक्रम में भाग लिया और योग प्रोटोकॉल प्रदर्शन में भी भाग लिया। कार्यक्रम से पहले जे पी नड्डा ने कहा कि भारत योग को एक अलग पहचान देता है। आज पूरी दुनिया में लोग अपनी शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में बड़ी आबादी योग की ओर बढ़ रही है।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि एनडीएमसी द्वारा मुख्य कार्यक्रम लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, कर्तव्य पथ, आईएएस आवासीय परिसर-न्यू मोती बाग, संजय झील - लक्ष्मी बाई नगर, पंडारा पार्क और सेंट्रल पार्क कनॉट प्लेस जैसे आठ प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि प्रमुख स्थानों के अलावा, एनडीएमसी ओल्ड एज होम, वर्किंग वूमेन हॉस्टल, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और विभिन्न कार्यालयों में भी योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम आयोजित किए गए।
चहल ने बताया कि एनडीएमसी ने प्रतिभागियों के लिए आठ स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उत्सव में व्यापक भागीदारी की सुविधा के लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीएमसी ने पीने योग्य पानी, मोबाइल शौचालय, एम्बुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा डेस्क सहित नागरिक और बुनियादी सुविधाओं की आवश्यक व्यवस्था की।
उल्लेखनीय है कि एनडीएमसी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए 18 जून से 20 जून तक योग संस्थानों के सहयोग से तालकटोरा गार्डन और लोधी गार्डन में योगा बिल्ड उप कैम्प का आयोजन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

