दिल्ली सरकार और आईओसीएल के बीच एमओयू साइन
| Dec 10, 2025, 14:48 IST
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में बुधवार को दिल्ली सरकार और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किया गया। यह समझौता दिल्ली सचिवालय में हुआ।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह समझौता फ्लाईओवरों के सौन्दर्यीकरण, चिकित्सा उपकरणों के प्रावधान, वाटर एटीएम की उपलब्धता, ऊर्जा केंद्रों की स्थापना और बसों की ब्रांडिंग के माध्यम से दिल्ली को एक सुंदर, स्वस्थ और सुव्यवस्थित राजधानी में बदलने की दिशा में उठाया गया एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, डॉ. पंकज कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

