केजरीवाल ने म्यांमार व थाईलैंड में आए भूकंप पर जताई चिंता

 | 
केजरीवाल ने म्यांमार व थाईलैंड में आए भूकंप पर जताई चिंता


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद वहां के हालात पर चिंता जतायी है। उन्होंने वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप आया है। प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

उल्लेखनीय है कि म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को 7.7 तीर्वता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के दस किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप के झटके थाईलैंड और चीन तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण बैंकॉक में कई ऊंची इमारतें गिर गईं। बड़ी संख्या में जन-धन की हानि हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी