home page

मंत्री इंद्राज ने उस्मानपुर में स्कूल-कम-होम के लिए आवंटित भूमि का किया निरीक्षण

 | 
मंत्री इंद्राज ने उस्मानपुर में स्कूल-कम-होम के लिए आवंटित भूमि का किया निरीक्षण


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली स्थित उस्मानपुर में दिव्यांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के स्कूल-कम-होम के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा तथा समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने भूमि की समुचित देखभाल, स्वच्छता व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इसके बाद समाज कल्याण मंत्री ने सुंदर नगरी स्थित ट्रेनिंग-कम-प्रोडक्शन सेंटर (टीसीपीसी) ऑर्थोपेडिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जिला कार्यालय के विकास के साथ-साथ ट्रेनिंग सेंटर को भी समानांतर रूप से विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमि के किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए अस्थायी एनक्लोजर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री ने वॉटरलॉगिंग की समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं और संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित दिल्ली की संकल्प है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन मिले तथा विशेष बच्चों को सुरक्षित वातावरण, बेहतर देखभाल और उज्ज्वल भविष्य प्राप्त हो। सशक्त दिव्यांग, सशक्त समाज की दिशा में दिल्ली सरकार निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी संपत्तियों का शीघ्र डिमार्केशन किया जाए, बाउंड्री वॉल का निर्माण सुनिश्चित किया जाए तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए, ताकि अतिक्रमण एवं किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को प्रभावी रूप से रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव