यमुना की सफाई को लेकर उच्च स्तरीय बैठक, मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रदूषण पर सख्त नियंत्रण के दिए निर्देश
नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को यमुना की सफाई को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित इस बैठक में संबंधित विभागों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए चल रही योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में विभागों को औद्योगिक प्रदूषण पर सख्त नियंत्रण, पुराने एसटीपी का जीर्णोद्धार तथा नए ट्रीटमेंट प्लांट्स के समयबद्ध निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। साथ ही पड़ोसी राज्यों के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करते हुए ड्रेंस की सफाई का कार्य तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से स्वच्छ यमुना मिशन को योजनाबद्ध और व्यवस्थित तरीके से निर्णायक परिणाम तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

