जीबी पंत अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को जीबी पंत अस्पताल में भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
इस दौरान एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भी धूमधाम के साथ बाबासाहेब का जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जीबी पंत अस्पताल एससी, एसटी, ओबीसी एंड अल्पसंख्यक कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के प्रधान नरेश कुमार मारोठिया एवं विजेंद्र कुमार चंदेलिया महासचिव समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर डायरेक्टर - डॉ अनिल अग्रवाल, चिकित्सा निदेशक - डॉ धर्मेंद्र गुप्ता , एनेस्थीसिया प्रोफेसर - डॉ किरण लता, सीएमओ - डॉ. गोपाल ,प्रशासनिक अधिकारी - बलराज सिंह , प्रोग्रामर - हिमांशु कुमार, सीनियर एओ - जगदीश प्रसाद ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी