घर में लगी आग, बच्चे की मौत
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। शाहदरा जिेले के विवेक विहार थाना क्षेत्र में बीती रात आग से झुलसे एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी चार साल की बहन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौत ने रविवार को बताया कि बीती रात जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली थी कि दो छोटे बच्चों को झुलसी हालत में अस्पताल लाया गया है। इस सूचना पर विवेक विहार थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच एएसआई सुरेश को सौंपी गई। जांच के दौरान घायलाें की पहचान राजीव कैंप, झिलमिलनिवासी चार वर्षीय परी व एक वर्षीय अंश के रूप में हुई। वहीं देर रात जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली कि इलाज के दौरान एक वर्षीय अंश की मौत हो गई है। इस संबंध में थाने में डीडी नंबर 138 दर्ज किया गया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पूछताछ में बच्चों की मां निशा ने पुलिस काे बताया कि वह कमरे में खाना बना रही थीं और कुछ देर के लिए बाहर गई थीं। दोनों बच्चे बिस्तर पर थे और गैस चूल्हे व बिस्तर के बीच की दूरी लगभग डेढ़ फुट थी। करीब 15 मिनट बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि बिस्तर में आग लग चुकी थी और दोनों बच्चे झुलस गए थे। पड़ोसियों की मदद से बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की आपराधिक साजिश या लापरवाही का संदेह नहीं पाया गया है। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

