न्यू सीलमपुर इलाके में झुग्गियों में लगी आग
Apr 1, 2025, 15:07 IST
| नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। न्यू सीलमपुर इलाके में मंगलवार सुबह दाे झुग्गियाें में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल की सात गाड़ियाें
काे माैके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिसआग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Also Read - आईपीएल 2025ः लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया
दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे दमकल कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि न्यू सीलमपुर केपास झुग्गियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक एक कर दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार आग दो झुग्गियों में लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी