दिल्ली में पांच इलाकों में लगी आग, लाखों का नुकसान
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। मंगलवार को दिल्ली के पांच अलग अलग जगहों पर लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि किसी भी हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मंगलवार सुबह जहां सीलमपुर में दो झुग्गियों में आग लगी थी वहीं दोपहर में झंडेवालान स्थित डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग में लाखों का सामान के साथ साथ दर्जन भर गाड़ियां जलकर राख हो गई।
-सीलमपुर में झुग्गी में लगी आग
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे जगप्रवेश अस्पताल के पास न्यू सीलमपुर स्थित झुग्गी में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारियों को पता चला कि आग लगते ही झुग्गी में मौजूद लोग बाहर निकल गए थे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब पौने घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
-जनक सिनेमा के पास तीन कारों में लगी आग
दमकल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1.50 बजे जनकपुरी इलाके में स्थित जनक सिनेमा के पास पार्किंग में खड़ी कारों में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आस पास के फायर स्टेशनों से तीन गाड़ियाें को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारियों ने देखा कि तीन कारों में आग लगी है। दमकल कर्मियों ने कुछ देर में आग को बुझा दिया। हालांकि तीनों कार जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
-शास्त्री पार्क में स्क्रैप में लगी आग, पिकअप वैन भी जली
दमकल विभाग के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब दो बजे शास्त्री पार्क में स्क्रैप में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग में वहां खड़ी एक पिकअप वैन भी आ गई और जलकर राख हो गई। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
-आजादपुर में झुग्गी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर दमकल विभाग को आजादपुर लालबत्ती के पास स्थित झुग्गी में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग झुग्गियों में तेजी से फैल रही थी। आग लगते ही झुग्गी में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। दमकल कर्मियों ने तुरंत पानी का बौछार कर आग पर काबू करने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिए। आग में झुग्गी के पास खड़ी दो क्रेन भी जलकर राख हो गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग में 16 झुग्गियां जलकर राख हो गई है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
झंडेवालान स्थित डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के टीएलडी इमारत में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। इमारत में आग लगने के दौरान चिनगारी गिरने से उसके सामने खड़ी करीब एक दर्जन से अधिक वाहन जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत इमारत के ऊपर की मंजिल से हुई। इसके बाद आग इमारत की नीचे की मंजिल में फैल गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में ऊपर की मंजिल में लगे एसी के कंप्रेशर फटने से लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
आईसीआईसीआई बैंक व तीन एटीएम भी जले...
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक है। आग की चपेट में आने से बैंक भी पूरी तरह जल गया है। इसमें तीन एटीएम लगे हुए थे। उसमें भी आग लगी। जिससे आशंका है कि लाखों रुपये जलकर राख हो गए। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि अभी एटीएम में कितने रुपये थे, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी