चार साल के मुकाबले इस बार आग लगने की घटनाओं संबंधी काॅल बढ़ी
नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। राजधानी के लोगों ने नियम को ताक पर रखकर जमकर आतिशबाजी की। यही वजह है कि आग लगने की घटनाओं में पिछले चार साल के मुकाबले इस बार इजाफा हो गया।
दिवाली के मौके पर गुरुवार दिन और रात में कुल 318 कॉल दमकल विभाग को मिली। इसमें आग की 280 कॉल थी। दमकल विभाग के अनुसार वर्ष 2019 के बाद यह आंकड़ा सबसे अधिक था। वर्ष 2019 के बाद लगातार आग लगने की घटनाओं में कमी आ रही थी लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़ गया।
उल्लेखनीय है कि दिवाली को देखते हुए दमकल विभाग ने अपने सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं। छोटी और बड़ी दीपावली पर राजधानी की सड़कों पर करीब तीन हजार जवानों को तैनात किया गया था। राजधानी दिल्ली के अलग-अलग 39 जगह पर विशेष गाड़ियों (‘रोबोट’ व ‘चैम्पियन योद्धा’) को तैनात किया गया था, इन पर जवान 24 घंटे तैनात थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी