home page

संगम विहार थाने में तैनात महिला उप-निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 | 
संगम विहार थाने में तैनात महिला उप-निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना संगम विहार की महिला उप-निरीक्षक नमिता को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्छा द्वारा शुरू की गई जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन नीति का हिस्सा है।

विजिलेंस के विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि चार दिसंबर को संगम विहार क्षेत्र की एक महिला ने विजिलेंस यूनिट से संपर्क कर शिकायत की थी कि एसआई नमिता, जो उसके दर्ज करवाए गए मामले की जांच अधिकारी थीं ने केस को कमज़ोर कर देने की धमकी देकर दो लाख की रिश्वत की मांग की। विजिलेंस टीम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए चार दिसंबर की शाम एक ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई।

निर्धारित समय पर शिकायतकर्ता एसआई नमिता के ऑफिस में पहुंची और उसे 15 हजार की पहली किश्त के रूप में लेने की मांग की और उसे अपनी टेबल पर रखी एक फाइल में पैसा रखने को कहा। यही वह क्षण था जब विजिलेंस टीम ने तुरंत ऑफिस में प्रवेश कर एसआई नमिता को रंगे हाथ पकड़ लिया। फाइल में रखे 15 हजार की पूरी राशि मौके पर ही बरामद कर ली गई। विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई के बाद थाना विजिलेंस बाराखंबा रोड में मुकदमा दर्ज आरोपित एसआई नमिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विजिलेंस यूनिट ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी पुलिसकर्मी यदि रिश्वत की मांग करता है तो बिना झिझक शिकायत दर्ज कराएं।

शिकायत दर्ज करने के लिए विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर 1064 उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी