ऑटो में तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। द्वारका इलाके में ऑटो में शराब की तस्करी का खुुलासा कर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दीपक के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 9 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तस्करी में प्रयोग हो रहे ऑटो को सीज कर जांच शुरू कर दी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस की टीम बीती देर रात इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति ऑटो में बड़ी खेप लेकर आ रहा है। इस आधार पर पुलिस टीम ने ककरोला गंदा नाले के समीप जाल बिछाया। वहां पहुंचे ऑटो को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से शराब की 9 पेटियां बरामद हुईं। ऑटो में सवार दीपक नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दीपक केशवपुरम थाने का नामी बदमाश है। उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानाें में कई केस दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी