डिजिटल युग में प्रबंधन शिक्षा के भविष्य पर हुई चर्चा
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नोएडा ने अपने परिसर में आज एक विशेष मीडिया राउंडटेबल का आयोजन किया। इसमें मीडिया प्रतिनिधियों ने डिजिटल युग में प्रबंधन शिक्षा के भविष्य पर विस्तृत और सारगर्भित चर्चा की।
कार्यक्रम का विषय भविष्य के लिए तैयार प्रबंधन शिक्षा : कैसे जयपुरिया नोएडा डिजिटल-फर्स्ट एआई दुनिया के लिए दक्ष पेशेवर तैयार कर रहा है था। इस दौरान संस्थान ने भारत के पहले एआई-नेटिव बिजनेस स्कूल के रूप में अपनी अग्रणी भूमिका और तेजी से विकसित होते कारोबारी परिदृश्य के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार करने के अपने उद्देश्यपूर्ण प्रयासों को रेखांकित किया। यह जानकारी एक विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नोएडा के निदेशक डॉ. सुभाज्योति रे ने कहा कि जयपुरिया नोएडा में हम ऐसे प्रतिभागियों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो डिजिटल-फर्स्ट अर्थव्यवस्था में सफलता प्राप्त कर सकें। हमारा एआई-समर्थित लर्निंग मॉडल, अनुभवात्मक शिक्षण और वैश्विक इक्स्पोशर के साथ मिलकर छात्रों को जटिल व्यावसायिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक कौशल और दृष्टिकोण प्रदान करता है। ‘वन जयपुरिया’ विज़न हमारे सभी कैंपसों को एक साझा अकादमिक इकोसिस्टम से जोड़ता है, जिससे श्रेष्ठ संसाधनों और गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसके बाद संस्थान के अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और समग्र छात्र विकास के लिए निर्मित सुविधाओं का कैंपस टूर भी आयोजित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

