home page

दिल्ली के समरफील्ड स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू

 | 

नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। दक्षिणी जिले के ग्रैटर कैलाश स्थित समरफील्ड स्कूल में ई-मेल पर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल के बाहर अभिभावक इकट्ठा हो गए। इस दौरान स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड व दमकल विभाग की टीमों ने पूरे स्कूल को सुरक्षा घेरे में ले लिया। तलाशी के दौरान स्कूल में बम या उससे संबंधित कोई सामान नहीं मिला।

पुलिस के मुताबिक यह ईमेल बीती रात करीब 12.30 बजे किया गया था। शुक्रवार सुबह स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि स्कूल को एक ई-मेल आया है। इसमें लिखा है कि स्कूल में बम है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के साथ ही बम स्क्वॉड व दमकल विभाग की टीमों को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पूरे स्कूल की तलाशी ली। करीब दो घंटे की जांच के बाद स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मेल में लिखा था कि स्कूल में दो जगह बम रखा हुआ है। इनमें एक-एक करके विस्फोट होगा।

पुलिस का कहना है कि पूरे स्कूल की बिल्डिंग की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें बम या ऐसी कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ई-मेल के आईपी एड्रेस समेत अन्य तकनीकी जानकारियों को जुटाने में लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / दधिबल यादव