घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपित को दबोचा
नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी जिले के बुराड़ी थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना काे 48 घंटे के भीतर सुलझाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की दो सोने की चेन बरामद की हैं। वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर हुआ ।
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बुधवार काे बताया कि 10 जनवरी को बुराड़ी थाने में ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता 35 वर्षीय महिला ने बताया कि वह परिवार के साथ हिमगिरि एन्क्लेव बुराड़ी में रहती है। महिला ने बताया कि 9 जनवरी की रात वह पास के इलाके में अपने मायके गई थीं। अगले दिन लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और सोने के गहने तथा करीब 25-30 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर गिरिश चंद्र रतूड़ी की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने इलाके और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति शिकायतकर्ता के घर के ग्राउंड फ्लोर में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए दिखाई दिया। तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने 12 जनवरी की मध्यरात्रि को मुकुंदपुर के समता विहार इलाके में छापा मारकर 26 वर्षीय दीपक उर्फ दीपु को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित की निशानदेही पर चोरी की गई करीब 20 ग्राम वजन की दो सोने की चेन उसके घर से बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि उसने 10 जनवरी की तड़के लोहे की रॉड से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की थी। वारदात के बाद उसने लोहे की रॉड पास के गंदे नाले में फेंक दी और चोरी की नकदी मौज-मस्ती में खर्च कर दी। उसने कुछ चोरी का सामान बेचने के लिए अपने परिचित ‘छपरी’ नामक व्यक्ति को दिया था, जिसे बाद में आपस में रकम बांटनी थी। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

