‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में केजरीवाल बोले- केन्द्र ने शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए नहीं किया कोई काम

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने रविवार को शहीद दिवस पर पार्टी मुख्यालय में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हटाए जाने से जुड़ा मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को भी घेरा।
केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने भगत सिंह और डॉ. अम्बेडकर की तस्वीरें लगाईं तो कांग्रेस ने विरोध किया कि गांधीजी की तस्वीर नहीं लगाई गई। हालांकि, जब भाजपा ने इन दोनों की तस्वीरें हटाईं तो कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा। इन दोनों के बीच एक मिलीभगत है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी शहीदों के सपना पूरे करने के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम कर रही है। ‘आआपा’ को तोड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी।
इस अवसर पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा