home page

बिजली कटौती पर आतिशि ने उठाए राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड पर सवाल

 | 

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशि ने राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बिजली कटौती का कारण बताया है। उनका कहना है कि दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मुहैया कराने वाले उत्तर प्रदेश के एक प्लांट में आग लगने के कारण ऐसा हुआ है।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशि ने एक पत्रकार वार्ता में बिजली कटौती की जल्द आपूर्ति का वादा किया है। उन्होंने कहा कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बिजली अब धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में लौट रही है। दिल्ली में बिजली का उत्पादन बहुत सीमित है। दिल्ली में ज्यादातर बिजली अलग-अलग राज्यों से आती है।

राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड पर सवाल खड़े करते हुए आतिशी ने इसे बड़ी विफलता बताते हुए चिंता व्यक्त की है। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से समय मांगा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/अनूप