home page

मंत्री सिरसा ने आआपा पर मीडिया को निशाना बनाने का लगाया आरोप

 | 
मंत्री सिरसा ने आआपा पर मीडिया को निशाना बनाने का लगाया आरोप


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर सच दबाने के लिए मीडिया को निशाना बनाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सुबह-सुबह अखबारों की प्रतियां जबरन उठवाई गईं ताकि वे बाजार में न पहुंच सकें, इसके बाद जीएसटी, प्रदूषण विभाग, पुलिस और पंजाब की विभिन्न एजेंसियों का दुरुपयोग कर दबाव बनाया गया।

सिरसा ने कहा कि आआपा चाहती है कि मीडिया सच न लिखे, बल्कि वही झूठ परोसे जिससे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से जुड़ी सच्चाइयां छुपाई जा सकें। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप और जनता से एकजुट प्रतिरोध की अपील की। उन्होंने कहा कि आआपा का यह कृत्य लोकतंत्र की बहुत बड़ी हार है, उसके रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव