home page

एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग ने बिना टेंडर के सामान खरीद लिए, आआपा के विरोध के बाद सारा सामान अस्पतालों में भेज दिया: नेता प्रतिपक्ष

 | 
एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग ने बिना टेंडर के सामान खरीद लिए, आआपा के विरोध के बाद सारा सामान अस्पतालों में भेज दिया: नेता प्रतिपक्ष


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के पार्षदों ने बुधवार को हुई स्थायी समिति की बैठक के दौरान जनहित के मुद्दों को उठाने के साथ ही एमसीडी में भ्रष्टाचार को लेकर निगम पर आरोप लगाया। इस दौरान स्थायी समिति सदस्य प्रवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के बिना टेंडर के 30 करोड़ रुपये में खरीदे गए गैर जरूरी सामानों को भ्रष्टाचार बताया। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि एमसीडी एक तरफ भाजपा पार्षदों को क्षेत्र में काम कराने के लिए बजट नहीं दे रही है और दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के जरिए अफसर लूट कर रहे हैं।

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि बुधवार को एमसीडी मुख्यालय आयोजित स्थायी समिति की बैठक में आम आदमी पार्टी के स्थायी समिति सदस्यों ने दिल्ली से जुड़े जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर तथ्यात्मक आधार और गंभीरता के साथ अपनी बात रखी। सदस्यों ने साफ़ शब्दों में कहा कि राजधानी की जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों, जैसे स्वास्थ्य, सफ़ाई, नागरिक सुविधाएं और प्रशासनिक जवाबदेही पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

अंकुश नारंग ने कहा कि बैठक में संबंधित अधिकारियों से ठोस जवाब, समयबद्ध कार्यवाही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की।

इस दौरान आआपा पार्षद प्रवीन कुमार ने बताया कि निगम स्वास्थ्य विभाग में 30 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। घोटाला उन सामानों पर की गई है जिन सामानों की अस्पतालों में कोई जरूरत नहीं थी, वे सामान विभाग की ओर से बिना टेंडर किए खरीदे गए। जब विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े करने शुरू किए, तो अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सारा सामान रातों-रात सीधे अस्पतालों में भेजना शुरू कर दिया। निगम पार्षदों के पास क्षेत्र में काम कराने के लिए बजट नहीं है और दूसरी ओर 30 करोड़ रुपये जैसे घोटाले किए गए।

प्रवीन कुमार ने कहा कि आज स्थायी समिति में चीफ टाउन प्लानर (सीटीपी) एक एजेंडा लेकर आए, जो आइटम नंबर 77 था। डीएमसी एक्ट की धारा 312 और 313 के तहत संसद ने स्थायी समिति को यह पावर दी है कि दिल्ली के जितने भी नक्शे पास होने के लिए आएंगे, वे स्थायी समिति में रखे जाएंगे और उसके बाद पास किए जाएंगे। लेकिन आज ये नक्शे बिना समिति में लाए पास कर दिए जा रहे है।

इस अवसर पर रविंदर कौर, मोहम्मद आमिल मालिक एवं राफिया माहिर की उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी