आआपा नेता ने आयुष्मान योजना को सबसे बड़ा घोटाला बताया
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ( आआपा) नेता सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आयुष्मान योजना को सबसे बड़ा घोटाला बताया । उन्होंने कहा कि दिल्ली का स्वास्थ मॉडल सबसे बेहतर है ।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल की सराहना न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी हो रही है। इस मॉडल के तहत मोहल्ला क्लिनिक, पॉलीक्लिनिक, और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। यहां सभी टेस्ट, दवाइयाँ और सर्जरी नि:शुल्क होती हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार देश में पहली सरकार है जो प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाती है ।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, नोएडा और गाज़ियाबाद में बड़े प्राइवेट अस्पताल होने के बावजूद, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोग अपनी सर्जरी के लिए दिल्ली क्यों आते हैं?
भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल करते हुए कहा कि यूपी और हरियाणा के भाजपा मुख्यमंत्री बताएं कि कितने गरीबों की सर्जरी इन बड़े अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत हुई है?
उन्होंने कहा कि इन राज्यों के लोग इसलिए दिल्ली आते हैं क्योंकि आयुष्मान भारत योजना केवल कागजों पर है। वह सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जिसके पास एनएफएस कार्ड होगा और जिनके पास दो पहिया वाहन हो ,टी.वी हो, या कोई भी सुविधा हो उनको आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा ।
आआपा नेता ने कहा कि आपके घर में सारी सुविधा होने के बाद भी दिल्ली सरकार मरीजों को मुफ्त में इलाज करवाने की छूट देती है । फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता में भी वृद्धि हुई है । सरकारी अस्पतालों को वित्तीय सहायता 12.31 करोड़ से 12.28 करोड़ के स्तर पर बनी रही। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत सहारा प्रदान करने के लिए ऐतिहासिक सुधार किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी