सड़क हादसे में युवक की मौत

 | 

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके में परिवार के साथ हरिद्वार जाने के लिए निकले एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान वेद कुमार वर्मा के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ टिकरी खुर्द इलाके में रहते थे। उनकी पत्नी गिरजा ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को वह अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार जाने के लिए निकले थे। करनाल रोड हाईवे पर बस स्टैंड दूसरी तरफ होने की वजह से सभी सड़क पार कर रहे थे।

तभी सोनीपत की तरफ से एक बुलेट बाइक तेज रफ्तार से आई और वेद कुमार वर्मा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी दूर जा गिरा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने वेद कुमार वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बाइक सवार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पहचान सोनीपत निवासी साहिल के रूप में हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी