home page

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 | 
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल


रायबरेली, 19 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं सांसद राहुल गांधी सोमवार की देर शाम रायबरेली पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे उनका काफ़िला करीब 9.45 बजे रायबरेली पहुंचा। इस दौरान कई जगहों पर उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि राहुल केवल हरचंदपुर में अपनी कार से उतरकर कार्यकर्ताओं से मिले और उन सभी से हाल पूछा। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसके बाद राहुल का काफ़िला भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचा। यहां उनका रात्रि विश्राम है। पहले उनका मंगलवार को पहुंचने का कार्यक्रम था।

तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी मंगलवार को उमरन में आयोजित मनरेगा चौपाल में भाग लेंगे। वह आईटीआई स्थित खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग का भी शुभारंभ करेंगे। उनके साथ पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह भी रहेंगे। इसके पूर्व सुबह ही राहुला का भुएमऊ गेस्ट हाउस में ही जिले के कई प्रतिनिधि मंडलों से मिलने का भी कार्यक्रम है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी मनरेगा को लेकर जनता से संवाद करेंगे एवं सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ गांवों में आमजनता को जागरूक करेंगे। बताया जा रहा कि रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद पहली बार वह किसी गांव में जाकर जनता से रूबरू हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे