home page

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

 | 
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित


नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर शुक्रवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा पहले 12 बजे तक और फिर सोमवार सुबह 11 बजे तक लिए स्थगित कर दी गयी।

राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होते ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे गए। उसके बाद उप सभापति हरिवंश ने कहा कि आज बिहार के संदर्भ में एसआईआर को लेकर कई लोगों ने नोटिस दिया। आज 30 सदस्यों ने नोटिस दिया जिसे उपसभापति ने अस्वीकार कर दिया। उसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस बीच आम आदमी पार्टी के सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने अस्पतालों में भीड़ का मुद्दा उठाया। हंगामा फिर भी नहीं थमा। इसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू होने पर भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। पीठासीन अधिकारी घनश्याम तिवाड़ी ने प्रश्नकाल को शुरुआत की । पहले प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जवाब के लिए उठे लेकिन हंगामे के कारण कार्यवाही चल नहीं सकी, जिसके बाद कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी