यूक्रेनी महिला के शव का हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, गंगा में विसर्जित होंगी अस्थियां
जोधपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। यूके्रन से टूरिस्ट वीजा पर भारत भ्रमण पर आई यूक्रेन की महिला के शव का आज हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। उसकी यहां कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव हिंदू सेवा मंडल को सौंप दिया गया था। मंडल के सचिव विष्णु प्रजापत ने बताया कि महिला की अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर गंगाजी में विसर्जित किया जाएगा।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि यूक्रेन निवासी कतरीना ह्रीहोरेंको (58) गत तीन दिसंबर को घूमने के लिए मुंबई आई थीं। अगले दिन वह जोधपुर पहुंचीं और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-21 स्थित अपने एक परिचित के मकान पर चली गई थीं, जहां गत शनिवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। परिचित ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यूक्रेन दूतावास को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवाया था। इस बीच मृतका के परिजनों ने यूक्रेन सरकार के माध्यम से शव के पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताओं की अनुमति दी। इसके बाद यूक्रेन दूतावास ने इंडियन फ्यूनरल एजेंसी को पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए अधिकृत किया। कंपनी ने प्रतिनिधि के रूप में छोटू खान मेहर को जोधपुर भेजा।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव को छोटू खान मेहर के माध्यम से हिंदू सेवा मंडल को सौंप दिया। हिंदू सेवा मंडल द्वारा आज शव का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के अनुसार मृतका इससे पहले भी जोधपुर घूमने आई थीं। उनका 30-35 वर्ष का एक पुत्र है, जो पिछली बार उनके साथ आया था। इस बार महिला अकेली ही भारत आई थी।----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

