अच्छा व्यापारी वही जो सिर्फ लाभ नहीं, समाज और राष्ट्र के हित को भी ध्यान में रखे : सुनील आंबेकर
जौनपुर, 19 जनवरी, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के ठाकुर मार्कण्डेय सिंह सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने “युवा व्यवसायिक सम्मेलन” विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के संस्थापक मां भारती और गुलवारकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता, स्वावलंबन और राष्ट्रनिर्माण से जुड़े व्यापारिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर संघ की 100 वर्षों की यात्रा को दर्शाती एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे विद्यार्थियों एवं व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े युवाओं ने उत्साहपूर्वक देखा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की नींव युवाओं के संस्कार, अनुशासन और सतत अभ्यास के साथ-साथ आत्मनिर्भर व्यवसायिक सोच में निहित है। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन परंपराएँ जैसे आयुर्वेद, योग और विज्ञान आज न केवल स्वास्थ्य बल्कि आर्थिक स्वावलंबन और रोजगार सृजन का भी सशक्त माध्यम बन रही हैं। योग और आयुर्वेद आधारित उद्योग आज वैश्विक स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं।
सुनील आंबेकर ने कहा कि अच्छा व्यापारी वही होता है जो केवल लाभ नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के हित को भी ध्यान में रखे। व्यापार में नैतिकता, अनुशासन और दीर्घकालिक दृष्टि आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप, स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय संसाधनों पर आधारित व्यवसाय अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जब एक युवा ईमानदारी से व्यापार करता है, तो वह अनेक परिवारों को रोजगार देता है और राष्ट्र की आर्थिक शक्ति बढ़ाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सोच कि “मैं अकेला सही बनकर क्या कर लूँगा” व्यापार जगत में भी गलत है, क्योंकि एक सही सोच वाला व्यापारी पूरे बाजार की दिशा बदल सकता है। इतिहास गवाह है कि एक व्यक्ति द्वारा शुरू किया गया सकारात्मक प्रयास आगे चलकर बड़े उद्योग और आंदोलन का रूप ले लेता है।
आंबेकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध जैसे पाँच आयामों पर कार्य कर रहा है, जिनका सीधा संबंध व्यापार, उद्योग और आर्थिक राष्ट्रनिर्माण से भी है।
कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं अतिथियों का स्वागत प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग कार्यवाह डॉ. नितेश जायसवाल ने किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं व्यापारिक सोच रखने वाले युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से उद्यम, रोजगार और स्वावलंबन से जुड़े विषयों पर अपने प्रश्न रखे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, वर्तमान जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति, रजनीश, विभाग प्रचारक आदित्य, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विमल, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अमित पंकज जयसवाल, राजकुमार सेठ, भाजपा नेता आशु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

