युवती ने इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के नाम पर पहले फसाया , फिर दोस्तों को साइबर सेल का दरोगा बना की ठगी

 | 
आगरा के जयपुर हाउस में रहने वाले व्यापारी का बेटा हनी ट्रैप में फंस गया. मिली जानकारी के अनुसार युवती के दोस्तों ने साइबर सेल का दारोगा बनकर उससे अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिए. आरोपियों ने पहले 8 हजार लिए, फिर 50 हजार रुपए और मांगे तो व्यापारी के बेटे ने लोहामंडी थाने में इस घटना की शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर तत्काल उनका पता लगाकर मंगलवार को उन सभी को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार जयपुर हाउस निवासी छात्र राघव के पिता व्यापारी हैं. उसकी दोस्ती 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर दिल्ली की एक युवती से हुई. इन दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर Whatsapp पर बातचीत शुरू कर दी. दोनों एक-दूसरे को अपने फोटो भी भेजे. युवती ने मई में उसे जरूरत बताकर कुछ रुपये उधार मांगे. जिस पर उसने 2 बार 500 और 1 बार हजार रुपये युवती को ऑनलाइन भेजे. जिसके बाद से उसकी और युवती के बीच बातचीत बंद हो गई.

2 महीने बाद इंस्टाग्राम पर आया मैसेज

राघव ने पुलिस को बताया कि सितंबर में उसके पास इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया. जिसमें युवती को परेशान करने का आरोप लगाया. आरोपी ने अपना नाम विपुल और खुद को साइबर सेल में दारोगा बताते हुए धमकी देकर 10 हजार रुपये मांगे. रकम न देने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने को कहा. डर की वजह से उसने 8 हजार रुपये 9 सितंबर को आरोपी के ई-वालेट में ट्रांसफर कर दिए.  अगले दिन उसी आरोपी ने साइबर सेल का दारोगा बताने वाले आरोपी ने दोबारा फोन किया. इस बार रकम की मांग 50 हजार रुपये की गई. पीड़ित साइबर सेल जाकर पता किया तो इस नाम का साइबर सेल में कोई दारोगा नहीं था. जिसके बाद उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने ई-वालेट और मोबाइल नंबर के आधार पर इन आरोपियों का पता लगाया.