युवक के लिए सांप बना गया दुश्मन, अब तक 6 बार कर चूका है, हमला
| Sep 21, 2022, 17:08 IST
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जहां 20 वर्षीय रजत चाहर नामक युवक की जान के पीछे एक खतरनाक सांप पड़ा हुआ है. गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में बीती रात 6वीं बार सांप ने रजत पर फिर से जानलेवा हमला किया. गौरतलब है कि रात को सोते समय सांप ने उसके पैर में काट लिया। सांप के काटते ही रजत को करंट सा महसूस हुआ. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंच गए. रजत के पैर से खून टपक रहा था. परिवार के लोगों ने तुरंत उपचार के लिए गांव के ही वैध को बुलाया. समय से इलाज होने से रजत की जान एक बार फिर बच गई, लेकिन अब रजत का परिवार घर में घुसने से भी डर रहा है. आगरा जिले के दक्षिणी बाईपास स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के मनकेड़ा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक रजत चाहर स्नातक का छात्र है. परिवार के लोगों ने बताया कि रजत बीते सोमवार की रात खाना खा के अपने कमरे में सो रहा था. रात करीब 2 बजे सांप ने रजत को एक बार फिर से शिकार बनाते हुए उसके बाएं पैर में काट लिया. जिसके तत्काल बाद पीड़ित परिवार में अफरा-तफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद एक बार फिर से गांव के ही वैद्य को बुलाया गया. रजत चाहर को रात में ही वैद्य ने जड़ी बूटियां पिलाई, जिसके बाद रजत की तबीयत तो नहीं बिगड़ी, लेकिन परिवार के चैन उड़े हुए हैं. परिवार के लोग आखिर इस रहस्यमई घटना के बाद से काफी चिंतित हैं.

