home page

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

 | 
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात


मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके दिल्ली के सरकारी आवास पर मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।

अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हृदयतल से आभार। इसके साथ उन्होंने नड्डा का भी आभार जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी