Noida में रहने वाले 5 युवकों की यमुना नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई है. सभी के मृत शरीर को दिल्ली पुलिस ने यमुना नदी से बरामद किया है. गौरतलब है कि इस पूरी घटना के बाद पांचों युवकों के परिजनों के घरों में मातम छा गया है. गौरतलब है कि यह सभी युवक भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन करने यमुना नदी में गए थे. उसी दरमियान इनमें से एक युवक नहाते वक्त पानी में डूब रहा था और उसके बाकी 4 साथी उसको बचाने में जुट गए थे. इस घटना में ही पांचों युवकों की डूबने की वजह से मौत हो गई है. जाने कैसे हुआ, हादसा
भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए DND फ्लाई ओवर के नीचे दिल्ली यमुना नदी में गये थे. वहीं पर प्रतिमा विसर्जन करने के बाद स्नान करने लगे और स्नान करते समय पानी अधिक होने की वजह से अंकित यमुना नदी में डूब गया. उसको बचाने के लिए बाकी सभी युवक भी यमुना नदी में कूद गए. विदित है कि इस दर्दनाक घटना में सभी की मौत हो गई. सभी पांचों के यमुना में शव मिले
जानकारी के लिए बता दूं कि पांचों के शव दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं. गौरतलब है कि सभी को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल की मोर्चरी मे रखा गया है. सभी के परिजनो को तत्काल सूचित कर दिया गया है. परिजनों से सम्पर्क किया गया तो परिजनो ने बताया कि रितुराज का अन्तिम संस्कार ग्राम सलारपुर में ही किया जाएगा. ध्यातव्य है कि बाकी सभी लोगों का अन्तिम सस्कार उनके पैतृक निवास स्थान पर ले जाकर किया जाएगा.