WhatsApp सेवा फिर से बहाल, रिस्टोर हुआ मेसेजिंग ऐप
| Oct 25, 2022, 15:57 IST
दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म whatsApp की सेवाएं मंगलवार दोपहर अचानक ठप पड़ गईं. Whatsapp डाउन होने का असर इसके करोड़ों यूजर्स पर पड़ा और सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में whatsapp यूजर्स एकदूसरे को मेसेज नहीं कर पा रहे थे. लंबे इंतजार के बाद अब यूजर्स पहले की तरह चैटिंग कर सकते हैं और whatsapp की सेवाएं रीस्टोर हो गई हैं. whatsapp डाउन होने की शिकायतें मंगलवार दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से मिलना शुरू हुईं और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में whatsapp डाउन होने के चलते यूजर्स परेशान हुए. Downdetector प्लेटफॉर्म पर दोपहर 1 बजे तक वॉट्सऐप का सर्वर डाउन होने की शिकायत करने वालों की संख्या 27,000 का आंकड़ा पार कर गई. आखिरकार इस खामी को किसी तरह दूर कर लिया गया है.

