home page

WhatsApp सेवा फिर से बहाल, रिस्टोर हुआ मेसेजिंग ऐप

 | 
WhatsApp सेवा फिर से बहाल, रिस्टोर हुआ मेसेजिंग ऐप
दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म whatsApp की सेवाएं मंगलवार दोपहर अचानक ठप पड़ गईं. Whatsapp डाउन होने का असर इसके करोड़ों यूजर्स पर पड़ा और सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में whatsapp यूजर्स एकदूसरे को मेसेज नहीं कर पा रहे थे. लंबे इंतजार के बाद अब यूजर्स पहले की तरह चैटिंग कर सकते हैं और whatsapp की सेवाएं रीस्टोर हो गई हैं. whatsapp डाउन होने की शिकायतें मंगलवार दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से मिलना शुरू हुईं और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में whatsapp डाउन होने के चलते यूजर्स परेशान हुए. Downdetector प्लेटफॉर्म पर दोपहर 1 बजे तक वॉट्सऐप का सर्वर डाउन होने की शिकायत करने वालों की संख्या 27,000 का आंकड़ा पार कर गई. आखिरकार इस खामी को किसी तरह दूर कर लिया गया है.

एक दूसरे को मेसेज नहीं भेज पा रहे थे, Whatsapp यूजर्स

सेवाएं डाउन होने की वजह से यूजर्स को एकदूसरे को मैसेज भेजते समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पहले से App में मौजूद कन्वर्सेशंस ऐक्सेस करने का विकल्प यूजर्स को मिल रहा था लेकिन वे नए मेसेज नहीं भेज पा रहे थे, ना ही उनके नंबर पर कोई नए मेसेजेस आ पा रहे थे. 

पहले भी डाउन हुई हैं लोकप्रिय एप्लीकेशन की सेवाएं

पिछले साल अक्टूबर में मेटा फैमिली की एप्लीकेशन को लंबे वक्त तक ऐसी खामी का सामना करना पड़ा था. तब WhatsApp और इंस्टाग्राम की सेवाएं करीब छह घंटे के लिए प्रभावित हुई थीं. साल 2020 में करीब चार बार WhatsApp की सेवाएं कुछ वक्त के लिए प्रभावित हुई थीं. इस साल भी कई देशों में WhatsApp डाउन होने के मामले पहली छमाही में भी सामने आ चुके हैं.