home page

WhatsApp में आ गया कमाल का फीचर अब प्रोफाइल में दिखेगा नया अवतार

 | 
WhatsApp में आ गया कमाल का फीचर अब प्रोफाइल में दिखेगा नया अवतार
WhatsApp में एक बार फिर एक मजेदार फीचर की एंट्री हुई है. इस फीचर के आने से अब प्रोफाइल पिक्चर लगाने का मजा दोगुना होने वाला है. WhatsApp के इस नए फीचर का नाम अवतार (Avatar) है. इस फीचर की मदद से WhatsApp यूजर प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेंड्स और फैमिली को अपना नया अवतार दिखा सकते हैं. यूजर WhatsApp सेटिंग्स में जाकर डिजिटल एक्सप्रेशन वाले अवतार स्टिकर्स को प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर सेट कर सकते हैं. इस नए फीचर की जानकारी WhatsApp के अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने Twit करके दी.

Twit में शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने अपने Twit में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. गौरतलब है कि इस स्क्रीनशॉट में आप अवतार के नए स्टिकर पैक को देख सकते हैं. नए अपडेट के बाद WhatsApp ऑटोमैटिकली नया स्टिकर पैक क्रिएट कर देगा और इसे आसानी से फ्रेंड्स और फैमिली के साथ आप साझा भी कर सकेंगे. खास बात है कि इन अवतार में से आप अपने मूड के मुताबिक किसी को भी प्रोफाइल पिक्चर को तौर पर सेट कर सकते हैं. https://twitter.com/WABetaInfo/status/1583284808142098433?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1583284808142098433%7Ctwgr%5E56d02f8ae7e841419fe6392b6ee1916f31020e92%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fgadgets%2Fstory-whatsapp-avatar-rolling-out-for-users-know-details-7249835.html

Bita यूजर्स को मिल रहा नया फीचर

WAbetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को अभी कुछ चुनिंदा Bita यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है. Bita टेस्टिंग पूरी होने पर ग्लोबल यूजर्स के लिए इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जाएगा. अगर आप Bita टेस्टर हैं और WhatsApp सेटिंग्स में आपको अवतार का ऑप्शन दिख रहा है, तो आप इसे यूज कर सकते हैं.