WhatsApp में आ गया कमाल का फीचर अब प्रोफाइल में दिखेगा नया अवतार
| Oct 21, 2022, 11:47 IST
WhatsApp में एक बार फिर एक मजेदार फीचर की एंट्री हुई है. इस फीचर के आने से अब प्रोफाइल पिक्चर लगाने का मजा दोगुना होने वाला है. WhatsApp के इस नए फीचर का नाम अवतार (Avatar) है. इस फीचर की मदद से WhatsApp यूजर प्रोफाइल पिक्चर में फ्रेंड्स और फैमिली को अपना नया अवतार दिखा सकते हैं. यूजर WhatsApp सेटिंग्स में जाकर डिजिटल एक्सप्रेशन वाले अवतार स्टिकर्स को प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर सेट कर सकते हैं. इस नए फीचर की जानकारी WhatsApp के अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने Twit करके दी.

