जलदाय मंत्री ने कहा: 'लीकेज मरम्मत समय पर हो, पानी की बर्बादी रूके
जयपुर : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बीसलपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंताओं को समझाते हुए कहा है कि किसी भी तरह की लीकेज को समय पर मरम्मत किया जाए और तय लिमिट से अधिक पानी की बर्बादी नहीं होने दी जाए।
मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए अभियंताओं से कहा है कि वे लीकेज की मरम्मत में कोई देरी नहीं करें और कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट के मुताबिक यदि मरम्मत में देरी होती है तो पेनल्टी लगाई जाएगी।
चौधरी ने कहा, "जल संवर्धन के महत्वपूर्ण संकल्प के अधीन, हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रोजेक्ट से संबंधित सभी काम समय पर और उचित रूप से किए जाएं। लीकेज की मरम्मत में कोई देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर होती है तो उसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जलदाय मंत्री बीसलपुर डैम एवं सूरजपुरा फिल्टर प्लांट के दौरे के बाद अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से बीसलपुर-जयपुर जलापूर्ति परियोजना की प्रगति की जानकारी ली।
जलदाय मंत्री बीसलपुर डैम एवं सूरजपुरा फिल्टर प्लांट के दौरे के बाद अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से बीसलपुर-जयपुर जलापूर्ति परियोजना की प्रगति की जानकारी ली।