home page

राजीव गांधी विवि के 22वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

 | 
राजीव गांधी विवि के 22वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति


इटानगर, 30 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को रोनो हिल्स, दोईमुख स्थित राजीव गांधी विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उनके साथ धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक भी मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति ने राजीव गांधी विश्वविद्यालय के सभी स्नातक छात्रों को बधाई दी और भारत के भविष्य को आकार देने और केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आदर्शों को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्नातक होने के नाते वे भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि ज्ञान इकट्ठा करते हुए सीखते रहो, हो सकता है कि सीखने के दौरान आप कुछ समय के लिए असफल हो जाएं, लेकिन हार न मानें।

इस दौरान उपराष्ट्रपति कुलाधिपति एवं उपकुलपति पुरस्कार के विजेता दो छात्रों को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया। इससे पहले उन्होंने एक पेड़ भी लगाया और सभी को मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की सलाह दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी