home page

लोकसभा चुनाव के मतदान में दिखा अनुच्छेद 370 और 35(ए) को हटाने का गुस्सा : महबूबा

 | 

श्रीनगर, 15 मई (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान में अनुच्छेद 370 और 35(ए) को हटाने का गुस्सा दिखा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस तरह के फैसलों से ठगा हुआ महसूस करते हैं और भारत सरकार को देर-सबेर इन फैसलों को पलटना ही होगा।

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए दक्षिण कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर के लोग ठगा हुआ महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के चरणों में मतदान केंद्र सरकार के फैसलों के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाता है।

अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अस्वीकार्य करार देते हुए महबूबा ने कहा कि भारत सरकार को देर-सबेर ऐसी घोषणाओं को पलटना ही होगा। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में बिजली नहीं है, बेरोजगारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसी स्थिति में एक विश्वसनीय आवाज को जनादेश देने की ज़रूरत है, जो संसद में जम्मू-कश्मीर के लोगों की चिंताओं को उठा सके।

उन्होंने कहा कि अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र के लिए पीएजीडी का एक संयुक्त उम्मीदवार होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर को कई कॉलेज, विश्वविद्यालय दिये गये। रहबर-ए-तालीम योजना में हजारों शिक्षित युवाओं को शामिल किया गया। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू की गई और सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों के लिए सड़कें खोली गईं। महबूबा ने आलोचना की कि नेकां मध्य कश्मीर से उम्मीदवार लाई है। क्या अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के लिए यहां कोई योग्य नहीं था।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत