वायलिन वादक मैसूर मंजूनाथ बने संस्कार भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष
जयपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक संगीतज्ञ प्रोफेसर डॉ मैसूर मंजूनाथ तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध संस्कार भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
निर्वाचित अध्यक्ष ने ऑनलाइन घोषणा की कि मुंबई के प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक नीतीश भारद्वाज, रांची के कला विशेषज्ञ हेमलता एस मोहन, जयपुर के वरिष्ठ संस्कृति कर्मी डॉ रवींद्र भारती अब संस्कार भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष होंगे। जयपुर के प्रसिद्ध सुरबहार वादक डॉ अश्विन दलवी अखिल भारतीय महामंत्री होंगे। अभिजीत गोखले, दिल्ली, अखिल भारतीय संगठन मंत्री रवि बेडेकर, नासिक, निलांजना रॉय कोलकाता, अनुपम भटनागर, दिल्ली, आशुतोष अडोनी नागपुर और संजय चौधरी, सुभाष चंद्र अग्रवाल, आगरा कोषाध्यक्ष और श्रीपाद जोशी, उज्जैन सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित