राधा मोहन दास ने भाजपा के संस्थापक सदस्य प्रो. विजय कुमार की पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण कराया

 | 
राधा मोहन दास ने भाजपा के संस्थापक सदस्य प्रो. विजय कुमार की पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण कराया


नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान के तहत गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के संस्थापक सदस्य प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा की पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण कराया। इस मौके पर सांसद एवं दिल्ली भाजपा महामंत्री योगेन्द्र चंदोलिया भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। भाजपा मुख्यालय में हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों भाजपा सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उसके बाद से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया। अभियान के पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी