उत्तराखंड से सटी नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
चंपावत, 09 सितंबर (हि.स.)। पड़ोसी देश नेपाल में मौजूदा हालात के मद्देनज़र उत्तराखंड से सटी नेपाल सीमा पर पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है। सीमा क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से सघन चेकिंग, गश्त और कॉम्बिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस और एसएसबी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निगरानी और अधिक कड़ी कर दी है।
शारदा (काली) नदी के किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नेपाल यात्रा को लेकर भारत सरकार की ओर से समय-समय पर जारी परामर्श का पालन करें। साथ ही सतर्क और सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

