उपराष्ट्रपति धनखड़ 6 व 7 जुलाई को केरल के दौरे पर

नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 6 और 7 जुलाई को केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह धार्मिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि धनखड़ 7 जुलाई को त्रिशूर जिले में स्थित पवित्र गुरुवायुर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। गुरुवायुर मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित एक प्रमुख तीर्थस्थल है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
गुरुवायुर मंदिर में पूजा के बाद उपराष्ट्रपति कोच्चि स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज का दौरा करेंगे। वहां वह विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे तथा उन्हें प्रेरणादायक संबोधन देंगे। उपराष्ट्रपति के इस दौरे को केरल में शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार