उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में STF ने 21 सॉल्वर को किया, गिरफ्तार
| Aug 1, 2022, 11:44 IST
उत्तर प्रदेश के 12 मंडलों में रविवार को हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश STF ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. STF ने पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 21 सॉल्वर को हिरासत में है. जिसमें से लखनऊ में 2, वाराणसी में 4, कानपुर में 6, बरेली में 1, मुरादाबाद में 4 और गोंडा में 1 सॉल्वर शामिल हैं. विदित है कि उनके पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगा हुआ था. जांच में यह बात पता चला कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडिकेट नकल करा रहा था. सॉल्वरों के पास से फर्जी आधार कार्ड और साथ ही साथ फर्जी फोटो बरामद किया है. जिसके बाद STF आरोपियों से पूछताछ कर रही है. STF के अनुसार पेपर लीक नहीं हुआ है. STF ने राजधानी लखनऊ से रुपेश, राजू ,अमित यादव, संजय यादव को हिरासत में लिया है, जबकि बरेली से राजीव कुमार और गोंडा से सलीम को धर दबोचा गया है. वाराणसी जिले में रविवार को हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में STF वाराणसी यूनिट ने चार सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है.

