बांदा में यमुना की बीच धारा में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, अब तक 3 के शव मिले कई हुए लापता

 | 
उत्तर प्रदेश के बांदा में बीते गुरुवार की दोपहर में यमुना की बीच धारा में अचानक नाव पलट जाने से बहुत बड़ा हादसा हो गया, जिसके बाद इलाके में हाहाकार मच गया. दरअसल, हुआ यूं कि बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका गुरुवार दोपहर में यमुना नदी में डूब गई. इस घटना में नाव पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्‍य लोग लापता हैं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस नाव पर करीब 35 लोग सवार थे. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. फिलहाल, नाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बांदा हादसे के मृतकों को 4 लाख राहत राशि के निर्देश जारी 

बांदा नाव हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों की तत्काल मदद और राहत के निर्देश दिए. 2 मंत्रियों रामकेश निषाद और राकेश सचान को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से प्रति मृतक 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के लिये भी निर्देश दिए. विदित है कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी 1 नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर नदी में पलट गई. अभिनंदन ने आगे बताया कि अब तक 4 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुका हैं और उनकी शिनाख्‍त करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच नौका चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.