home page

यूपी का मात्र एक ऐसा गांव जहां घर-घर तक पहुंच चुका है, RO का शुद्ध पानी

 | 
यूपी का मात्र एक ऐसा गांव जहां घर-घर तक पहुंच चुका है, RO का शुद्ध पानी
उत्तर प्रदेश के बरेली का भरतौल RO का पानी ग्रामीणों के घर तक पहुंचाने वाला यूपी का पहला गांव बन गया है. सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण और मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल करने वाले इस गांव में घरों के आसपास ग्राम निधि से 20 RO सिस्टम लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि अभी तक 5 सिस्टम लगाए जा चुके हैं. सभी पानी के टैंक से जोड़े गए हैं. ग्रामीण इन्हीं RO सिस्टम से होकर आने वाले पानी का घरों में इस्तेमाल कर रहे हैं. जाट रेजीमेंट से सटे भरतौल गांव की आबादी करीब 7 हजार है. जहां प्रदेश का सबसे सुंदर पंचायत सचिवालय बना है. जानकारी के लिए बता दूं कि गांव को पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने के मामले में पिछले वित्तीय वर्ष में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण और मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मिले हैं. जिसमें 12-12 लाख की पुरस्कार राशि ग्राम पंचायत के विकास के लिए दी गई थी. ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी ने ग्राम निधि से RO के पीने के पानी का इंतजाम किया है. प्रति RO 75 हजार की लागत आई है. ध्यातव्य है कि घरों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर इन्हें लगाया गया है. इस सिस्टम के लिए बिजली आपूर्ति का इंतजाम भी किया गया है.