home page

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भारत समेत 40 देशों के नेताओं ने की शिरकत

 | 
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भारत समेत 40 देशों के नेताओं ने की शिरकत


इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भारत समेत 40 देशों के नेताओं ने की शिरकत


गुवाहाटी/नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। इंडोनेशिया के पूर्व रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबियांतो ने देश के 8वें राष्ट्रपति के रूप में रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 73 वर्षीय सुबियांतो ने देश के सांसदों और अन्य देशों से आमंत्रित किए गए गण्यमान्य के समक्ष ‘कुरान’ पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

इंडोनेशिया की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में भारत, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन और ऑस्ट्रेलिया समेत 40 से अधिक देशों के नेता शामिल हुए। भारत की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दोनों नेताओं को बधाई दी।

विदेश राज्यमंत्री मार्गेरिटा के शनिवार को इंडोनेशिया पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया था। अपनी यात्रा के दौरान विदेश राज्यमंत्री ने इंडोनेशिया में अग्रणी भारतीय कंपनियों के सीईओ के साथ विचारों का आदान-प्रदान भी किया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश