home page

Twitter पर सस्पेंड हुआ प्रतिद्वंद्वी कू का अकाउंट, सह-संस्थापक ने कसा तंज

 | 
Twitter पर सस्पेंड हुआ प्रतिद्वंद्वी कू का अकाउंट, सह-संस्थापक ने कसा तंज
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म कू (Koo) के Twitter हैंडल को सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार Twitter की ओर से कू का हैंडल @kooeminence को बीते शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले Twitter की तरफ से बीते कुछ दिनों में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन से लेकर वॉशिंगटन पोस्ट तक के कई बड़े पत्रकारों के Twitter हैंडलों को निलंबित करने की खबरें सामने आई थीं. इन्हें लेकर एलन मस्क ने Twitter पर एक पोल भी कराया था. ट्विटर की इस हरकत पर कू के सह-संस्थापक मयंक बिदवतका का Twit भी सामने आया. उन्होंने आगे कहा, "मैं भूल गया था. यहां और भी हैं! मैस्टोडॉन (Mastodon) का Twitter Account भी प्रतिबंधित हो गया. Twitter मैस्टोडॉन के लिंक्स को प्लेटफॉर्म पर नहीं आने दे रहा, Twitter कह कर कि वे असुरक्षित हैं. अब इसके बाद कू का Twitter हैंडल भी सस्पेंड. " उन्होंने एलन मस्क पर तंज कसते हुए कहा, "मतलब आखिर इस आदमी को कितना नियंत्रण हासिल करना है?" गौरतलब है कि मैस्टोडॉन Social Media पर Twitter का सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी है. इसे लेकर कई यूजर्स ने ट्विटर की आलोचना की है. अब कू का Account सस्पेंड होने के बाद इसके सह-संस्थापक ने Twitter की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि आखिर कू का Account सस्पेंड करने के पीछे क्या वजह हो सकती है. एलन मस्क की ओर से हालिया दिनों में पत्रकारों पर लगाए गए निजी जानकारी लीक करने के आरोप लगे है.