पश्चिम बंगाल में 3 महिलाओं का दंडवत करते हुए वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह तीनों आदिवासी महिलाओं ने सड़क पर दंडवत किया. जिसके बाद उन्होंने टीएमसी पार्टी ज्वाइन कर ली. इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महिलाओं ने पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद टीएमसी में आई. बीजेपी में जाने को लेकर ही
TMC ने सजा के तौर पर महिलाओं को दंडवत करने को कहा है. मिली जानकारी के मुताबिक ए घटना बालूरघाट के तपन की है. यहां 3 आदिवासी महिलाओं ने लगभग 1 किलोमीटर तक दंडवत किया. जिसके बाद उन्होंने ममता की टीएमसी पार्टी को ज्वाइन किया. बीच सड़क पर महिलाओं को दंडवत करते देख सब हैरान रह गए. वहीं इस मामले में टीम टीएमसी का कहना है प्रायश्चित के तौर पर
महिलाओं ने ऐसा काम किया है. https://twitter.com/DrSukantaBJP/status/1644388712741244928 इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांता मजूमदार ने कहा है कि तीनों महिलाएं टीएमसी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गई थी, लेकिन जब इन तीनों ने टीएमसी में वापसी करनी चाहिए तो जबरन दंडवत कराया गया. बीजेपी इस मामले की शिकायत महिला आयोग के करने का विचार कर रही है.