home page

किसान की अंग्रेजी ने तहसीलदार को डाउन कर दिया

मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने किसान से बदतमीजी की बातें कहते हुए दिखाई गईं।
 | 
sa

देवास : मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने किसान से बदतमीजी की बातें कहते हुए दिखाई गईं। इस वीडियो में किसान ने तहसीलदार से ड्यूटी पर इंग्लिश में बात करने को कहा था, जिस पर तहसीलदार ने उन्हें बदतमीजी से जवाब दिया।

सीएम मोहन यादव ने इस मामले पर कड़ा नज़रिए जताते हुए तहसीलदार अंजली गुप्ता के खिलाफ त्वरित क्रियावली का आदेश दिया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार, तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

मामला सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया राव का बताया जा रहा हैं. सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का कहना है कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड सोनकच्छ क्षेत्र में 132 के. वी. लाइन के टॉवर खड़े कर रही है, जो किसानों के खेत में लग रहे. चूंकि, फसल खड़ी है, ऐसे में उचित मुआवजा मिलना है। वो आगे कहती हैं, हम कंपनी अधिकारियों के साथ बुधवार (10 जनवरी) को किसानों से बातचीत करने गए थे, क्योंकि वो काम में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्हें समझाया गया. इसके बाद गुरुवार को भी एक किसान ने व्यवधान उत्पन्न किया। असभ्य और गैर मर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके रिएक्शन में मेरे द्वारा कहा गया. बाद में उन्होंने क्षमा भी मांगी