थानाधिकारी के बहादुरी की मिशाल, हथियारों से लैश बदमाशों से अकेले लिया लोहा

 | 
मध्यप्रदेश के मुरैना से आए बदमाशों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के आभूषण शोरूम को लूटने की कोशिश की. इसी दरमियान बदमाशों का सामना जयपुर पुलिस के थानाधिकारी से हो गया. उक्त थानाधिकारी अकेले 4 बदमाशों से भिड़ गए. थानाधिकारी ने बदमाशों से हथियार छीन लिया. थानाधिकारी के बहादुरी के सामने सभी बदमाश चित्त हो गए और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जयपुर के करधनी क्षेत्र में एक Bolero में बदमाश हथियार लेकर घूम रहे थे. गौरतलब है कि इसकी सूचना विशेष टीम के प्रभारी गुरुभूपेन्द्र सिंह, करधनी थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा को मिली. जिसके तत्काल बाद टीम ने कालवाड़ रोड स्थित गोविंदम टावर के पास नाकाबंदी कर बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए. आगे जाकर पुलिस टीम ने बदमाशों के वाहन की घेराबंदी कर ली और Bolero को रुकवा लिया. इस दरमियान जब थानाधिकारी बीएल मीणा बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो बदमाशों ने उनपर जोरदार हमला कर दिया. गौरतलब है कि एक बदमाश ने थानाधिकारी मीना के सीने पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद थानाधिकारी ने झट से बदमाश को मुक्का मारकर पिस्टल छीन लिया और बदमाशों से अकेले भिड़ गए. उन्होंने बदमाश की जमकर धुनाई की और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों के पास से 2 लोडेड पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, 1 अतिरिक्त मैग्जीन, 2 एयरगन, 2 नकब, 4 मास्टर चाबी बरामद की और एक बोलेरो जब्त की गई है. इसके साथ ही इस गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी सरगना पंकज शर्मा उर्फ ढोलू, संतोष सिंह चौहान उर्फ कृष्णा, भूपेश यादव उर्फ भूपेन्द्र व पाली के सुभाष नगर निवासी तरूण गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया.