तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
| May 13, 2024, 12:50 IST
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने परिवार के साथ महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र के कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने अमिट स्याही लगी उंगली भी दिखाई।
हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोट डाला। इसके बाद उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। ओवैसी ने कहा कि मतदाता अपने वोट के इस्तेमाल से लोकतंत्र को मजबूत करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

