home page

तेलंगाना के बोधन में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

 | 
तेलंगाना के बोधन में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार


बोधन, 10 सितंबर (हि.स.)। निज़ामाबाद ज़िले के बोधन में एनआईए अधिकारियों द्वारा एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया।एनआईए और पटियाला पुलिस ने बुधवार तड़के स्थानीय पुलिस के सहयोग से बोधन कस्बे में व्यापक जांच की और आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बोधन अदालत में पेश करने के बाद उसे पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया।आतंकवाद विरोधी अभियानों के तहत एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएसआईएस से जुड़े लोगों पर नज़र रख रही है। इसी क्रम में झारखंड के रांची से अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया। उसकी सूचना के आधार पर पूरे देश में जांच की गई।दिल्ली में एक और आतंकवादी गिरफ्तार किया गया और उसकी दिए गए बयान और जांच के पश्चात एनआईए अधिकारियों ने तेलंगाना के बोधन कस्बे में तलाशी ली। गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव