बीजद से निष्कासित सुजीत कुमार भाजपा में हुए शामिल

 | 
बीजद से निष्कासित सुजीत कुमार भाजपा में हुए शामिल


नई दिल्ली, 6 सितंबर (हि.स.)। बीजू जनता दल (बीजद) से निष्कासित नेता सुजीत कुमार ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में सुजीत कुमार ने भाजपा की सदस्यता ली।

सुजीत कुमार ने बीजद से राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। बीजद ने आज ही उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी