home page

सोने को लेकर हुआ विवाद, युवक को उतार दिया मौत के घाट

 | 
सोने को लेकर हुआ विवाद, युवक को उतार दिया मौत के घाट
दिल्ली NCR से जुड़े हर इलाके में अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. Noida के फेज वन कोतवाली क्षेत्र में स्थित महिला पार्क में एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है. सुबह में मॉर्निंग वॉक के दरमियान आसपास से गुजर रहे लोगों का ध्यान व्यक्ति की लाश पर पड़ा, तो उन्होंने पार्क में युवक को खून से लथपथ अवस्था में लाश देखा. ध्यातव्य है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. विदित है कि सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पार्क में सीट पर सोने को लेकर हुआ, था विवाद

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की और जांच के दरमियान पाया कि मृतक की जेब से मोबाइल, नकदी और आधार कार्ड मिला है. ध्यातव्य है कि पास में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान की गई है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय मिंटू सिंह के रूप में की गई है. कोतवाली प्रभारी बिरेशपाल गिरि ने मीडिया सूत्रों से बताया प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पार्क में सीट पर सोने को लेकर युवक का विवाद हुआ था.

शराब के नशे में की गई, युवक की हत्या

पार्क में सीट पर सोने को लेकर हुए विवाद के दरमियान आरोपी ने शराब के नशे में अपने साथियों के साथ मिलकर मिंटू के गर्दन, सिर और और शरीर के अन्य हिस्से में चाकू से जोरदार प्रहार किया और उसकी निर्मम हत्या कर दी. अधिक मात्रा में खून बह जाने की वजह से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ध्यातव्य है कि मृतक के शव घटनस्थल पर खून से लटपट पड़ा था. गौरतलब है कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.